रियो ओलंपि0क 2016 का पांचवा दिन भारत के लिए उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। शूटिंग में निराशानजनक प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। जीतू राय 50 मीटर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन में फाइनल में भी जगह नहीं बना पाए। महिला हॉकी, जूडो, और भारोत्तोलन में भी भारत को निराशा ही हाथ लगी। तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ी अगले राउंड में जाने में सफल हो पाए। भारत के लिए यह ओलंपिक बेहद खास माना जा रहा है। भारत ने रियो में अपना रिकॉर्ड सबसे बड़ा दल भेजा है। रियो में भारत की तरफ से 118 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। भारत ने इससे पहले लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे। भारत को उम्मीद है कि इस बार पदकों की संख्या दहाई के अंकों में रहेगी।
तीरंदाजी:
महिला तीरंदाजों ने बुधवार को अच्छा प्रदर्शन करते हुए। दीपिका और बोम्बायाला देवी लैशराम दोनों अगले दौर में पहुंच गई हैं अब वे गुरुवार अगले दौर का खेल खेलेंगी।
भारोत्तोलन
सतीश शिवलिंगम पुरुष 77 किग्रा स्पर्धा में दूसरे ग्रुप में अंतिम चार पर आकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए ।
महिला हॉकी पूल बी मैच:

महिला हॉकी में भारत को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6-1 से हार का मुंह देखना पड़ा।
रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
निशानेबाजी:
जीतू राय ने एक बार फिर निराश किया और वो फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए।
जूडो:
जूड़ों में भारतीय खिलाड़ी अवतार सिंह ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मुकाबला जीतने में नाकामयाब रहे।
मुक्केबाजी:
मनोज कुमार ने अपना मुकाबला जीत अंतिम 16 में जगह बना ली है। भारत के एक और बॉक्सर विकास कृष्णन पहले ही अंतिम 16 में जगह बना चुके हैं। गुरुवार को भारत के तीसरे बॉक्सर शिवा थापा रिंग में उतरेंगे।