दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग को सीधे गेम में हराया है। भारत के लिए बैडमिंटन के इस खिलाड़ी ने पदक की आस जगाई है। हैदराबाद की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त तेइ को 21-13, 21-15 से हराया। अब वह चीन की वांग यिहान से खेलेगी जिसने लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

सिंधू का तेइ जू के खिलाफ रेकार्ड 2-4 का था। उसने पिछले साल डेनमार्क ओपन में उसे हराया था। सिंधू ने शुरुआत में ही 3-1 की बढ़त बना ली थी। हालांकि तेइ ने वापसी करके स्कोर 5-5 से बराबर किया लेकिन सिंधू ने ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। तेइ ने इस बढ़त को 10-12 से कम किया लेकिन उसने खुद कई गलतियां की जिसका सिंधू ने फायदा उठाया और खेल में उसे हावी नहीं होने दिया।

गेम प्वाइंट पर वीडियो रेफरल का फैसला सिंधू के पक्ष में गया और उसने यह गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन बैकहैंड पर रिटर्न में दो बार गलती करने से उसने दो अंक गंवा दिए। तेइ ने कुछ बेहतरीन स्मैश लगाकर स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया। तेइ की सहज गलतियों का फायदा उठाकर सिंधू ने ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। जल्दी ही यह बढ़त 14-7 की हो गई। तेइ ने आखिर में आठ मैच प्वाइंट गंवा दिए जिससे सिंधू ने मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले के श्रीकांत भी पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के यान योर्गेनसन को सीधे गेम में हराया था। सिंधू ने कहा कि यह अच्छी जीत थी और सुबह श्रीकांत भी जीते थे लिहाजा स्वतंत्रंता दिवस पर अच्छी लय मिल गई है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगी। यिहान लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता हैं और 2011 विश्व चैंपियनशिप की चैंपियन भी हैं।