भारत की महिला तीरंदाजी टीम रशिया से हारकर बाहर हो गई है। सीधे सेटों में 2-1 से बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय टिम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और शूट ऑफ में हार कर बाहर हो गई।
Rio olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
Live Updates:
रशिया ने शूट ऑफ में भारत को हरा कर बाहर कर दिया
चौथा सेट रशिया ने जीत लिया है
चौथा सेट शुरू होने जा रहा है अगर भारत ये जीत जाता है तो क्वार्टर फाइनल में जीत जाएगा।
भारत ने तीसरा सेट जीता
तीसरे सेट में भारत को 50 अंक का लक्ष्य
भारत ने दूसरा सेट 53-52 के स्कोर से जीत लिया है
दूसरे सेट के दूसरे हाफ में भारत कुल स्कोर 53
दूसरे सेट के पहले हाफ के बाद रशिया 27
रशिया ने 10 अंक अर्जित किए, पहले तीर में
दूसरे सेट में के पहले हाफ के बाद भारत का स्कोर 24
पहले सेट के बाद स्कोर राशिया 55 भारत 48, रशिया ने पहले सेट जीत लिया है


