अतनु दास आज (शुक्रवार, 12 अगस्त) यहां अपनी पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में मिले अहम मौके को भुनाने में असफल रहे और बाहर हो गए, जिसके बाद भारतीय तीरंदाजों का ओलंपिक खेलों में अभियान भी खत्म हो गया। तेज बारिश के बीच हुए मुकाबले में अतनु दुनिया के आठवें नंबर के तीरंदाज ली सेयुंग युन से 4-6 से हार गए। ली सेयुंग युन ने अपनी टीम को टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाने में भी मदद की थी।
भारतीय तीरंदाज का आज (शुक्रवार, 12 अगस्त) का प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन वह मिले दो बढ़िया मौकों को भुनाने में असफल रहा और चूक गया। उम्मीद के मुताबिक कोरियाई तीरंदाज ने पहले सेट में परफेक्ट 10 की हैट्रिक बनाते हुए सेट 30 – 28 से अपने नाम किया। हालांकि इससे भारतीय तीरंदाज का मनोबल नहीं गिरा और उसने लगातार तीन 10 अंक से दूसरा सेट 30 – 28 से जीतकर बराबरी हासिल की। तीसरा सेट टाई रहा, जिसमें अतनु को मौका मिला था लेकिन वह इसमें बढ़त नहीं बना सके। चौथे सेट में ली ने बढ़त हासिल कर ली।
निर्णायक और पांचवें सेट में अतनु और ली पहले दो शॉट के बाद 19-19 से बराबरी पर थे। ली ने अपने अंतिम तीर में 9 अंक जुटाए और अतनु को उससे बेहतर करके शूट ऑफ में पहुंचने के लिए एक अंक बेहतर करना था। लेकिन अतनु इसमें 9 ही अंक जुटा सके जिससे पांचवां सेट 28 – 28 से टाई रहा जो मैच बचाने के लिएकाफी नहीं था। इस तरह खेलों में भारत का एक और पदकहीन अभियान तीरंदाजी में खत्म हो गया क्योंकि लैशराम बोम्बायला देवी, दीपिका कुमारी और लक्ष्मीरानी मांझी भी महिला टीम और व्यक्तिगत दोनों स्पर्धाओं में हारकर बाहर हो चुकी हैं।