अनिर्बान लाहिड़ी उभरते गोल्फर हैं और वह भारतीय गोल्फ का भविष्य माने जा रहे हैं। 29 साल के अनिर्बान का जन्म 29 जून 1987 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ। पिता डॉक्टर तुषार लाहिड़ी के साथ उन्होंने आठ साल की उम्र में गोल्फ खेलना शुरू किया। उन्होंने अपना पहला टूर्नामेंट 12 साल की आयु में रायल कोलाकाता गोल्फ क्लब में खेला। वह पांचवे आए और फिर उन्होंने पेशेवर गोल्फर बनने का फैसला लिया। अभी उनकी रैंकिंग 62 है और करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग 33 रही है। वह 59 टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। उनके नाम 111.39 अंक है। उन्होंने हीरो इंडियन ओपन (2015), रइक ओपन (2012 और 2013), माइबैंक मलेशियाई ओपन (2015) और मकाऊ ओपन (2014) जीता। 2014 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण उन्हें आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग में टॉप 100 में जगह मिली। इस सीजन उन्होंने इंडोनेशियाई मास्टर्स और मकाऊ ओपन जैसे एशियाई खिताब जीते। जीव मिल्खा सिंह और अर्जुन अटवाल के बाद मास्टर्स ओपन में हिस्सा लेने वाले तीसरे भारतीय हैं।