शरत कमल की मई 2015 में रैंकिंग 32 थी लेकिन 2016 में यही रैंकिंग 69 वीं हो गई। साल 2004 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला। वह इंडियन आॅयल कारपोरेशन में अफसर हैं। यूरोपियन लीग जैसे स्वीडन और स्विस के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2010 में मिशिगन में आयोजित टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीती। फिर मिस्र ओपन भी जीता। 2006 के मेलबर्न, कामनवेल्थ खेल में उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के विलियम हेंजेल को उनके घरेलू दर्शकों के सामने फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक जीता। सुभाजीत साहा के साथ मिलकर 2010 में दिल्ली के कामनवेल्थ खेल की टीम इवेंट में उन्होंने स्वर्ण जीता। 2004 के एथेंस समर ओलंपिक और 2006 के कतर एशियाई खेलों मेंवह भारत की ओर से खेलने गए। बेजिंग ओलंपिक में भारत की ओर से टेबल टेनिस खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।