भारत की ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की उम्मीद को रविवार को करारा झटका लगा। भारतीय टेनिस जोड़ी सानिया और बोपन्ना कांस्य पदक के मैच में हार गए। इसके बाद हॉकी में भारत को हार का ही मुंह ही देखना पड़ा। इसके बाद दीपा करमाकर भी पदक जीतने से चूक गईं। भारत के लिए अब तक ओलंपिक निराशाजनक ही रहा है। भारत अब तक एक भी पदक नहीं जीत पाया है। भारत की तरफ से दीपा करमाकर, गगन नारंग और सानिया-बोपन्ना चौथे नंबर रहे हैं। आज खेले जाने वाली कुछ प्रतियोगिता भारत के लिए अहम हैँ। इनमें 3000 मीटर स्टीपलचेस फाइनल में ललिता बाबर पर निगाहें रहेंगी। इसके अलावा बॉक्सिंग में भारतीय बॉक्सर विकास कृष्णन सेमीफाइनल के लिए रिंग में उतरेंगे। बैडमिंटन में पूर्व नबर तीन खिलाड़ी श्रीकांत और कुश्ती में रविंदर पर निगाहें रहेंगी।

सोमवार को ओलंपिक में भारत का कार्यक्रम

एथलेटिक्स

स्पर्धा : पुरुष ट्रिपल जम्प क्वालिफिकेशन ग्रुप ए और ग्रुप बी

एथलीट शामिल : रंजित माहेश्वरी

समय : शाम 6 बजे

स्पर्धा : महिला 200 मीटर राउंड 1 हीट 1-6

एथलीट शामिल : स्रबानी नंदा

समय : शाम 6:05, 6:13, 6:21, 6:29, 6:37, 6:45

स्पर्धा : महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस फाइनल

एथलीट : ललिता बाबर

समय : शाम 7:45

स्पर्धा : महिला डिस्कस थ्रो क्वालीफ़ायर्स ग्रुप ए और ग्रुप बी

एथलीट शामिल : सीमा पूनिया

समय : 16 अगस्त को सुबह 5 बजे ,6:20

 

बैडमिंटन

स्पर्धा : प्री क्वार्टरफाइनल

मैच : किदम्बी श्रीकांत vs जॉन जर्गेंसन

समय : शाम 5 बजे

 

बॉक्सिंग

स्पर्धा : पुरुष मिडल 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल vs उज्बेकिस्तान

मैच : विकास कृषण vs मेलिकुज़ेव बेक्तेमिर

समय : 16 अगस्त को सुबह 3:15

 

रेसलिंग

स्पर्धा : पुरुष 85 किलोग्राम (पहला राउंड)

एथलीट : रविंदर खत्री

समय : शाम 6:30 बजे