10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष प्रतियोगिता में भारत को धक्का लगा है। भारत की तरफ से प्रतियोगिता में शामिल जीतू राय शुरू से ही लय में नहीं दिखे और आठवें नंबर पर बाहर हो गए। फाइनल प्रतियोगिता में जीतू शुरू में ही पिछड़ गए थे और फिर वापसी नहीं कर पाए। भारत के लिए निशानेबाजी में दिन अच्छा नहीं रहा। गुरप्रीत सिंह पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाए। वहीं भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और आयोनिका पाल ने 10 मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और बुरी तरह पिछड़ते हुए स्पर्धा से बाहर हो गई। अपूर्वी ने 411.6 अंक जुटाए और वह 51 प्रतिस्पर्धियों में 34वें स्थान पर रही। अयोनिका ने 403 अंक के साथ 47वां स्थान हासिल किया। चीन की ली ड्यू क्वालीफिकेशन में 420.7 अंक के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रही। जर्मनी की बारबरा एंगलेडर, ईरान ही इलाही अहमादी, रूस की दारिया दोविना, अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर और सारा शेरर, पोलैंड की जेजाना पेचिक और चीन की सिलिंग यी भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।
Live Updates
जीतू आठवें नंबर पर बाहर हो गए हैं।
पहली दो सीरीज के बाद जीतू आठवां नंबर पर चल रहे हैं
अगले दो स्कोर 10 पर करना होगा
जीतू ने 9.7 के स्कोर मारा है
जीतू राय फिल्हाल आठवां नंबर पर है।
अब से कुछ देर में शुरु हो रहा है फाइनल मुकाबला