भारत की पीवी सिंधू शुक्रवार को स्पेन की कैरोलीन मारिन से रियो ओलंपिक्स में बैडमिंटन के महिला एकल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंची है। सिंधू इस प्रतियोगिता में अभी तक छुपा रूस्तम साबित हुई है। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 10 हैं और इस लिहाज से उनकी दावेदारी मजबूत नहीं थी। लेकिन सिंधू ने अपने जबरदस्त खेल से सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई और इतिहास रच दिया। दोनों के बीच अब तक मैचों के आधार पर मारिन का पलड़ा भारी है। सिंधू और मारिन सात बार एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं और इनमें से चार बार बाजी स्पेनिश खिलाड़ी ने मारी। कैरोलीन मारिन को स्पेन में लेडी नडाल की तरह जाना जाता है। वह भी राफेल नडाल की तरह बाएं हाथ की खिलाड़ी है। इस वजह से उन्हें खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। पिछले दो सालों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चीनी दीवार में सेंध लगाई। अभी तक बैडमिंटन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कांस्य पदक है, जो साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक में जीता था।
सिंधू पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने लगातार दो मुकाबलों में अपने से ऊंची रैंक की खिलाडि़यों को मात दी। पहले उन्होंने चीन की स्टार प्लेयर वान यिहांग को लगातार सेटों में हराकर बाहर किया। इसके बाद जापान की नोजोमी ओकुहारा को इकतरफा मुकाबले में हराया। इन दोनों खिलाडि़यों के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड खराब रहा था लेकिन खेलों के सबसे बड़े मंच पर सिंधू भारी पड़ीं। रियो ओलंपिक में पीवी सिंधू ने साइना नेहवाल के जल्दी ही बाहर हो जाने की निराशा से भारत को बाहर निकाला। फाइनल में उनका अब तक का सबसे कठिन मुकाबला होगा। हालांकि सिंधू अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ”मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है और मैं अपनी जान लगा दूंगी। मुझे लगता है कि मैंने हर बार कड़ी मेहनत की है। सभी का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना होता है, एक और मैच बचा है। दबाव जैसा कुछ नहीं है। एक और मैच बचा है। मैं मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’’
पीवी सिंधू और कैरोलिन मारिन के बीच कहां होगा मैच?
यह मैच रियो सेंटरो में पवैलियन 4 में खेला जाएगा। इससे पहले यहां पर महिला एकल का कांस्य पदक का मुकाबला भी होगा।
पीवी सिंधू बनाम कैरोलिन मारिन कितने बजे खेला जाएगा?
दोनों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा।
पीवी सिंधू बनाम कैरोलिन मारिन फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 के साथ ही डीडी नेशनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप पर भी इसका प्रसारण होगा।
Sindhu vs Marin badminton final match: जानिए कैसे देख सकते हैं रियो ओलंपिक्स बैडमिंटन फाइनल मैच