ओलंपिक अभियान की शुरूआत जीत के साथ करने को बेताब भारतीय पुरूष हाकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने शुक्रवार कहा कि उनकी टीम कल होने वाले मुकाबले में आयरलैंड की टीम को हल्के में नहीं लेगी। रियो खेलों से पहले अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी भारतीय पुरूष टीम ओलंपिक में पदक के 36 साल के सूखे को समाप्त करने के इरादे से उतरेगी। टीम को ग्रुप बी में रखा गया है जहां वह कल अपने अभियान की शुरूआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी। श्रीजेश ने कहा, ‘‘आयरलैंड की टीम अप्रत्याशित हो सकती है। उन्होंने यूरोपीय चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे तेज हैं। यह मैच जीतना आसान नहीं होगा और हमें अपनी पूरी ताकत लगानी होगी।’’
वर्ष 1908 ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद आयरलैंड की टीम पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही है मुख्य हाकी कोच रोलैंट ओल्टमैंस भी नहीं चाहते कि दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ आत्ममुग्धता दिखाए। उन्होेंने कहा, ‘‘हम जीत के साथ शुरूआत करना चाहते हैं और इस लय का ग्रुप चरण के बाकी मैचों में आगे तक ले जाना चाहते हैं। हम ओलंपिक जैसी प्रतियोगिता में जहां प्रत्येक टीम जीतना चाहती है, किसी टीम को कमजोर नहीं आंकना चाहते।’’