नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) से आरोप-मुक्त होने के बाद पहलवान नरसिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मंगलवार को नई दिल्ली में NADA द्वारा डोपिंग के आरोपों से बरी किए जाने के बाद यादव ने पीएम को धन्यवाद दिया। मुलाकात के बाद, नरसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे और बेहतर परफॉर्म करने को कहा है और भरोसा दिलाया कि उनके साथ कभी अन्याय नहीं होगा। नरसिंह ने कहा, ”उन्होंने आशीर्वाद दिया, कहा कि और अच्छा करिए। आपके साथ कभी अन्याय नहीं होगा।” नरसिंह 25 जून को हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, उसकी रिपोर्ट 16 जून को आई थी। लेकिन नरसिंह का दावा था कि उनके खिलाफ साजिश की गई और किसी ने सोनीपत, हरियाणा के साई सेंटर में उनके खाने और पानी में कुछ मिलाया था। NADA ने तीन सदस्यीय पैनल बनाकर मामले की समीक्षा करने को कहा। NADA ने नरसिंह को यह कहते हुए बरी कर दिया कि पहलवान की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई। NADA ने यह भी साफ किया कि यादव ने प्रतिबंधित पदार्थ जान-बूझकर नहीं लिया।
फैसले के बाद नरसिंह के रियो जाने की संभावना बढ़ गई, लेकिन उसके बाद उन्हें एक डोप टेस्ट पास करना होगा। उसके बाद इंतजार करना होगा कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी और इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत दे। नरसिंह को उम्मीद है कि वे रियो जरूर जाएंगे और 19 अगस्त को होने वाली 74 केजी पुरुष फ्री-स्टाइल कुश्ती में हिस्सा लेंगे। नरसिंह की रियो में दावेदारी का रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया भी सपोर्ट कर रही है। नरसिंह ने कहा है, ”मुझे भरोसा है कि मैं रियो आेलंपिक में हिस्सा जरूर लूंगा और अपने देश के लिए मेडल जीतूंगा।”
