भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ कड़े मुकाबले में शिकस्त के सामना करना पड़ा। फाइनल में हारने के बाद सिंधु को रजत पदक दिया गया है।। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारत की 21 वर्षीय सिंधु मारिन के बनाये दबाव के आगे टूट गई और उन्हें यहां रियो सेंटर में एक घंटा और 23 मिनट चले मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद 21-19, 12-21, 15-21 से हार गईं। सिंधु निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (एथेंस 2004) और विजय कुमार (लंदन 2012) तथा पहलवान सुशील कुमार (लंदन 2012) के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाली चौथी भारतीय हैं।  विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवीं महिला और रजत जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी (सिडनी 2000), मुक्केबाज एमसी मैरीकोम (लंदन 2012), बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (लंदन 2012) और पहलवान साक्षी मलिक (रियो 2016) भारत की ओर से खेलों के महाकुंभ में पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी हैं। फाइनल हारने के बाद भी सिंधू को देशभर से अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है। सिंधू के नाम पर ट्वीट करके लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

सलमान खान ये पिक्चर ट्वीच करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपनी मां के साथ फाइनल मैच देखा और उन्हें बताया कि उनके पास सिंधू के साथ एक तस्वीर भी है।

फिल्मकार कुणाल कोहली ने भी ट्वीट किया।

उद्योगपति किरण मजूमदार ने भी ट्वीट करके सिंधू को बधाई दी।

पी वी सिंधू से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सिंधू को बधाई दी।

सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने आपको सिंधू का फैन बताया साथ ही उन्हें भी बधाई भी दी।

अमिताभ बच्चन ने सिंधू की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।

वरुण धवन ने भी सिंधू की तारीफ में ट्वीट किया।

फिल्मकार फरहान अख्तर ने भी सिंधू की तारीफ में ट्वीट किया।

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी सिंधू की तारीफ की।