निस स्टार लिएंडर पेस ने उन खबरों को असत्य करार दिया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने ओलिंपिक खेल गांव में अपने युगल साथी रोहन बोपन्ना के साथ एक कमरे में रहने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि रियो आगमन का उनका समय पूर्व नियोजित था और भारतीय टेनिस टीम उससे अवगत थी।
पुरूष युगल के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की अटकलबाजियां चल रही थी और रिपोर्टों में कहा गया था कि पेस ने खेल गांव में बोपन्ना के साथ एक कमरे में रहने से इंकार कर दिया है। यह भी कहा जा रहा था कि पेस के देर से पहुंचने के कारण इन दोनों को अभ्यास का कम मौका मिला और बोपन्ना को अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करना पड़ा, लेकिन अपने लगातार सातवें ओलिंपिक में खेल रहे पेस ने इन खबरों को आधारहीन और असत्य करार दिया।
उन्होंने कहा कि उनके यहां पहुंचने के समय और खेल गांव में रूकना पूर्व नियोजित था और टीम को उसके बारे में जानकारी थी। इस 43 वर्षीय स्टार ने ट्वीट किया, ‘मीडिया के एक वर्ग में आधारहीन रिपोर्टों से मैं निराश और दुखी हूं, जिसमें मुझ पर आरोप लगाया गया था कि मैंने रियो पहुंचने के अपने कार्यक्रम से टेनिस टीम को सूचित नहीं किया था।’
पेस ने लिखा, ‘इसके अलावा यह भी चर्चा है कि मैंने युगल के अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ कमरे में रहने से इन्कार कर दिया है जोकि असत्य है और प्रतियोगिता के लिये हमारी तैयारियों को अस्थिर करने के इरादे से फैलाई गई है। मैं योजना के अनुसार खेल गांव में ही रह रहा हूं।’