एक बार फिर नेमार के फ्लॉप शो के बीच ‘वंडर किड’ गैब्रियल बारबोसा के दो गोल की मदद से ब्राजील ने डेनमार्क को 4.0 से हराकर रियो ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा में शुरुआती दौर से बाहर होने की शर्मिंदगी से खुद को बचा लिया। इससे पहले ब्राजील ने इराक और दक्षिण अफ्रीका से गोलरहित ड्रा खेला था। गैब्रियल ने 200 मिनट से चला आ रहा गोलों का अकाल खत्म करके दो गोल दागे जबकि गैब्रियल जीसस और लुआन ने एक-एक गोल किया। डेनमार्क भी अंतिम आठ में पहुंच गया जहां उसका सामना नाइजीरिया से होगा।