संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना के फुटबॉल को एक और झटका लगा जब टीम ग्रुप चरणों में होंडुरास से हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई जबकि 2012 के लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैक्सिको का भी रियो ओलंपिक में सफर थम गया। नील्स पीटरसन के पांच गोल के सहारे जर्मनी ने फिजी को 10-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली और अपने ग्रुप में दक्षिण कोरिया के पीछे रही। दक्षिण कोरिया ने ब्रासीलिया में क्वोन चांग-हून के शानदार गोल की बदौलत मैक्सिको को 1-0 से हराया।
अर्जेंटीना और होंडुरास दोनों ग्रुप मैचों में पुर्तगाल से हार गए थे और अल्जीरिया को हराया था। अर्जेंटीना के गोल का अंतर होंडुरास से कम था जिस वजह से उसके लिए मैच जीतना जरूरी था। अल्जीरिया से 1-1 से मुकाबला ड्रॉ करने के बाद पुर्तगाल ग्रुप डी में शीर्ष स्थान पर रहा।