नॉर्थ कोरिया के एक खिलाड़ी ने रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल के साथ ही एक और खिताब अपने नाम किया है- सबसे दुखी गोल्ड मेडलिस्ट का। उत्तरी कोरिया के री से ग्वांग ने जिमनास्ट वॉल्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। चारों और मुस्कुराते चेहरों से घिरे ग्‍वांग अपने देश से तीसरे एथलीट है जिसने गोल्‍ड जीता है, लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर जरा भी मुस्‍कान की जगह आंखो में आंसू आने को तैयार थे। दो बार विश्‍व विजेता रह चुके ग्‍वांग ने रूस के डेनिस एल्‍बायजिन को हराकर पहले पायदान पर कब्जा किया, वहीं जापान के केंजो शिराई ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। मेडल लेते समय ग्वांग से अलग इन दोनों ही खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

कुछ दर्शकों ने दावा किया कि ग्वांग इसलिए दुखी हैं क्‍योंकि उन्हें अपने शहर वापस जाना पड़ेगा। (Photo: Reuters)

दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने दावा किया कि ग्वांग इसलिए दुखी दिख रहे थे क्‍योंकि अब उनके अपने शहर प्‍योंगयांग जाने का वक्त आ गया है, जहां नेता किम जोंग-उन का राज चलता है। दरअसल नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन के सख्स नियमों का पालन किया जाता है। खबर तो यह भी है कि रियो ओलंपिक में नॉर्थ कोरिया सरकार ने सभी खिलाड़ियों को मिले सैमसंग मोबाइल भी जब्त कर लिए, ताकि वह किसी भी बाहरी व्यक्ति को संपर्क ना करें। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह बंदूक की नोंक पर मेडल ले रहा है। वहीं किसी ने देश की स्थिति के बारे में कहते हुए कहा कि जब तक आजादी नहीं तब तक सब अधूरा है।