नेपाल की गौरिका सिंह रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ी है। वे गौरिका 13 साल 255 दिन की है और स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेंगी। पिछले साल नेपाल में आए भूकंप में वह बाल-बाल बची थी। गौरिका 100 मीटर बैकस्‍ट्रोक हीट में हिस्‍सा लेंगी। आने वाले रविवार यानि सात अगस्‍त को उसका मुकाबला है। वह कहती है, ”यह काफी कूल है और थोड़ा हकीकत से परे भी।

गौरिका के नाम सात नेशनल रिकॉर्ड भी हैं। वह बताती है, ”मैं जाना चाहती थी लेकिन निश्चिंत नहीं थी कि मुझे मौका मिलेगा क्‍योंकि मैं काफी छोटी थी। एक महीने पहले जब मुझे पता चला तो मैं हैरान रह गई।” गौरिका जब दो साल की थी तब उसका परिवार इंग्‍लैंड चला गया था लेकिन पिछले साल अप्रैल में वह नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वापस लौटी थी। भूकंप के अनुभव के बारे में उसने बताया, ”यह काफी डरावना था। हम लोग पांचवें माले पर थे और हम बच नहीं सकते थे। सौभाग्‍य से यह नई बिल्डिंग थी जिसके चलते यह गिरी नहीं।”

युसरा मार्दिनी कत्‍लेआम से बचने के लिए भागी तो समंदर में फंसी, तीन घंटे तैरकर बचाई जान, अब रियो में खेलेंगी

गौरिका ने अपने सारे पुरस्‍कार पिता के दोस्‍त की चैरिटी के लिए दान कर दिए। उसके पिता पारस ने बताया, ”वह स्‍पेशल है। यह अविश्‍वसनीय है कि वह रियो में सबसे छोटी है और देखना होगा वह दबाव का सामना कैसे करती है।”