पहलवान नरसिंह यादव के पिता और उनके कई समर्थकों ने यहां रविंद्रपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और डोपिंग प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की मांग की। छब्बीस साल के पहलवान नरसिंह दो डोप परीक्षण में विफल रहे हैं जिससे उनकी रियो ओलंपिक में जाने की उम्मीद धूमिल हो गई है। उनके पिता पंचम यादव ने दावा किया कि उनका बेटा ‘निर्दोष’ है और वह विरोधियों की साजिश का शिकार हुआ है जो उसे खेलों से बाहर करना चाहते थे। नरसिंह के पैत्रिक गांव नीमा और उसके आसपास के गांवों के लोग मोदी के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। स्थानीय राजनेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।