डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव का किस्मत का फैसला आज (गुरुवार, 28 जुलाई) होगा जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि वे रियो आलंपिक में जा सकेंगे या नहीं। डोपिंग मामले की जांच एजंसी नाडा आज (गुरुवार, 28 जुलाई) नरसिंह यादव पर अपना फैसला सुनाएगी। जिसके लिए वे (नरसिंह यादव) नाडा के दफ्तर पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर नरसिंह यादव के समर्थक जंतर-मंतर पर पहुंचकर उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि भारत की ओलंपिक तैयारियों को रविवार (24 जुलाई) को करारा झटका लगा जब सुशील कुमार पर तरजीह देकर चुने गए पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में नाकाम रहे जिससे वह अगले महीने शुरू हो रहे रियो ओलंपिक से भी लगभग बाहर हो गए हैं। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाए गए हैं। वह शनिवार (23 जुलाई) नाडा की अनुशासन पेनल के सामने पेश हुआ था। सूत्रों ने कहा कि उसे प्रतिबंधित अनाबालिक स्टेरायड मेथांडिएनोन के सेवन का दोषी पाया गया।