महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 29 साल की सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा के लिए आज अपना दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइल में पहुंच गई हैं। सानिया और बोपन्ना ने अपने दूसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन एंडी मरे और वाट्सन को सीधे सेटों में 6-4 ,6-4 के अंक हराकर सेमीफाइनल में पहुंच हैं। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल का मैच 14 अगस्त को होगा। इससे पहेल अपने पहले मैच में भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। सानिया और बोपन्ना इससे पहले अपने महिला युगल और पुरुष युगल में पहले ही दौर में हार कर बाहर हो चुके हैं।

Live Updates:

दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी 5-3 से आगे

दूसरे सेट में दोनों जोड़ी 1-1 से बराबर चल रही हैं।

भारतीय जोड़ी 6-4 से पहला सेट जीतने में कामयाब हो गई है।

पहले सेट में भारतीय जोड़ी 2-1 से पीछे

ब्रिटेन को पहले सेट का पहला अंक