भारतीय महिला टेनिस युगल सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोम्बरे चीन के सामने कोर्ट में है। सानिया मिर्जा महिला युगल की नंबर एक खिलाड़ी है इसलिय सानिया और प्रार्थना से पदक की उम्मीद भी है। शनिवार को पुरुष युगल मैच में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने निराश किया और पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए। प्रार्थना का यह पहला ओलंपिक है ऐसे में वो सानिया के अनुभव से काफी कुछ सीख सकते हैं।

Live Updates

भारतीय जोड़ी पहले सेट में 5-6 से पीछे चल रही है।

 

 

Rio 2016 Olympics  से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें