सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में अमेरिकी जोड़ी के से हारकर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट 6-2 से जीत लिया था लेकिन वो इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए और दूसरा सेट गंवा बैठे। इसके बाद निर्णायक तीसरे सेट भी अमेरिकी जोड़ी के नाम रहा और भारतीय जोड़ी मैच गंवा बैठी अब भारतीय जोड़ी रविवार को कांस्य पदक के लिए खेलने उतरेगी। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने अपने पहले मैच ग्रेट ब्रिटेन और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।

Live Updates 

भारतीय जोड़ी  मैच हार गई है।

भारतीय जोड़ी 6-3 से पीछे

भारतीय टीम 5-3 से पीछे

भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट में 4-2 से पीछे।

भारतीय जोड़ी ने तीसरे सेट में 1-0 की पीछे।

भारतीय जोड़ी दूसरा सेट हारी।

दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी 2-5 से पीछे चल रही है।

भारतीय जोड़ी ने 6-2 से पहला सेट जीत लिया है।

भारतीय जोड़ी ने 5-2 की बढ़त, पहला सेट जीतने से एक अंक दूर

भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में 4-2 की बढ़त बनाई।

भारतीय जोड़ी  3-2 ले आगे चल रही है।

पहले सेट में भारत 3-1 से बढ़त बना ली है।

Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Olympics 2016, india olympics, india olympics 2016 tennis, india at olympics, india at olympics 2016, Leander Paes, Leander Paes olympics, Sania Mirza, Sania Mirza olympics, Rohan Bopanna, tennis, tennis medals at olympics, India tennis medal hopes, sports"
रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा