उद्घाटन समारोह के साथ ही रियो में 28वें ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। पहली बार कोई दक्षिण अमेरिकी देश ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। 205 देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। भारत ने भी इस बार 118 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड दल ओलंपिक भेजा है। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा। मार्चपास्ट के समय सभी देश ऐल्फबेटिकल क्रम में स्टेडियम में चलेंगे। भारतीय दल सुबह 6 बजे स्टेडियम में मार्चपास्ट करता नजर आ सकता है। जीका वायरस, सुरक्षा व्यव्सथा में खामी और तैयारी में कमी जैसे विवादों से आखिरकार जूझते हुए ब्राजील ने ओलंपिक की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त कर ही लिया है। रियो ओलंपिक के भव्य शुभारंभ रियो के मराकाना स्टेडियम में हुआ। हालांकि उद्घाटन समारोह से पहले कुछ क्वालीफाइंग और रैकिंग इवेंट हो चुके थे। लेकिन ओलंपिक के औपचारिक शुरुआत शनिवार से ही होगी। भारत को उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक के अपने छह पदक के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से इस बार बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगा। मशहूर पॉप सिंगर शकीरा भी ओलंपिक उद्घाटन समारोह में पकफॉर्मेंस देती नजर आ सकती हैं। उद्घाटन समारोह में पुरुष सदस्य फॉर्मल पहने नजर आएंगे तो वहीं महिला सदस्य साड़ी पहने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी। खबर है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम और तीरंदाजी टीम उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम रियो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया क्योंकि उसे शनिवार (6 अगस्त) को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ना है। हालांकि महिला टीम उद्घाटन समारोह में शिरकत करेगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने प्रेट्र से कहा, ‘हमारा कल (शनिवार, 6 अगस्त) मैच है इसलिए हम खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहते क्योंकि यह समारोह लंबा होगा।’ लेकिन टीम में सूत्रों ने कहा कि टीम ने समारोह के लिए अधिकारिक किट की कमी के कारण इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा, ‘जो किट खिलाड़ियों को दी गई, वह ज्यादातर के लिए पूरी तरह से फिट नहीं आई। खिलाड़ियों के पास फिटिंग देखने के लिए समय नहीं था क्योंकि वे रियो काफी देर से पहुंचे थे और उन्हें दौरे के शुरुआती दिन ही किट दी गयी थी।’

[scribble id=”2257897″ type=”event” theme=”32891″]