रियो ओलंपिक में भारत का अब तक का सफर निराशाजनक रहा है। भारत अब तक रियो में एक भी पदक नहीं जीत पाया। लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे। भारतीय दल के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि भारत अपना खाता भी खोल ले तो भी बड़ी बात होगी। पिछले दोनों ओलंपिक में भारत को कुश्ती में पदक मिले है। भारत को इस बार भी कुश्ती से खासी उम्मीद है। सोमवार को भारतीय पहलवान रविंदर खत्री अपने मुकाबले में हार गए। आज दूसरे भारतीय पहलवान हरदीप सिंह भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगे। हरदीप 98 किलोग्राम ग्रीको रोमन मुकाबले में तुर्की के पहलवान से भिड़ेंगे। इसके अलावा दो भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधू और श्रीकांत अंतिम आठ में जगह बना चुके हैं। उनसे भी पदक की उम्मीद बनी हुई है।

Live Status:.

हरदीप ने कोशिश की लेकिन टर्किश पहलवान उनसे काफी बेहतर थे।

भारतीय पहलवान 3-1 से हारकर बाहर