भारत के लिए अब तक Rio 2016 Olympics कुछ खास नहीं रहा है। कोई भी एथलीट मेडल झटक पाने के करीब भी नहीं पहुंच पा रहा। 7 श्ाूटर प्रतियाेगिता में हिस्सा ले चुके हैं, मगर सिर्फ एक ही फाइनल राउंड के करीब आ पाया है। दो शूटर प्रतियाेगिता में बने हुए हैं, मगर उनके चांसेज कमजोर नजर आ रहे हैं। मतलब भारत को मेडल्स के लिए अब कड़ी मशक्कत करनी होगी। इसीलिए पूरे देश की नजरें 2008 बीजिंग आेलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक के पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग पर टिकी हैं। उसके बाद मानवजीत सिंह संधू और क्यानन चेनाय ट्रैप क्वालिफायर में हिस्सा लेंगे। उन्हें फाइनल्स में पहुंचने के लिए चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।
रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
Rio 2016 Olympics Live Shooting Updates:
# बिंद्रा चौथे नंबर पर बाहर हो गए हैं
# 10 शॉट के बाद बिंद्रा तीसे नंबर पर
#पहले राउंड के बाद बिंद्रा चौथे नंबर पर
#फाइनल प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है।
# फाइनल शॉट में अभिनव बिंद्रा ने 10.4 स्कोर किया और वह आठवें स्थान पर रहे। रिव्यू के बाद 625.7 के टोटल स्कोर के साथ वे सातवें पायदान पर रहे। उन्होंंने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Three 10.8s in final five shots by Abhinav. That is some remarkable shooting under immense pressure.
— Mihir Vasavda (@mihirsv) August 8, 2016
# गगन नारंग क्वालिफाई करने में नाकाम रहे। अंतिम सीरीज में उन्होंने 104.8 प्वाइंट्स हासिल किए।
# 8 शॉट के बाद, बिंद्रा का स्कोर 62.9 है। 9 शॉट के बाद नारंग का स्कोर- 83.9। दोनेां टॉप-8 से बाहर।
# दूसरे दिन ट्रैप शूटिंग क्वालिफायर में, चेयान ने चौथा राउंड शुरू किया है। मानवजीत सिंह संधू को अभी मुकाबले में उतरना है।
# बिंद्रा ने पांचवी सीरीज में 102.1 स्काेर किया। वह 12वीं पायदान पर हैं। नारंग 101.6 प्वाइंट्स के साथ 29वीं पोजिशन पर।
# बिंद्रा भी टॉप- 8 से बाहर। हालांकि वे टॉप- 10 में शामिल हैं।
# अच्छी शुरुआत के बावजूद नारंग मुश्किल में नजर आ रहे हैं। उनका स्काेर 20 से आगे नहीं बढ़ रहा।
For you specially my friend pic.twitter.com/o8H3xB89AV
— Digvijay Singh Deo (@DiggySinghDeo) August 8, 2016
# चौथी सीरीज में बिंद्रा ने 103.8 अंक बटोरे और पांचवे पायदान पर रहे। नारंग दूसरी सीरीज के बाद से लगातार निराश कर रहे हैं।
# तीसरी सीरीज में 105.9 के स्काेर के साथ बिंद्रा दूसरी पायदान पर, नारंग 102.1 प्वाइंट्स के साथ गिरकर 19वें पर पहुंचे।
# दूसरी सीरीज में नारंग 104.5 अंक के साथ दूसरी पायदान पर। अभिनव बिंद्रा 104.4 के साथ 11वें नंबर पर।
# गगन नारंग ने भारत को जबर्दस्त शुरुआत दिलाई है। पहली सीरीज में उन्होंने 105.3 अंक बटोरे। बिंद्रा के 104.3 अंक रहे।