रियो ओलंपिक के पूल बी के अपने पहले मैच में भारतीय पुरुष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए आयरलैंड को 3-2 से हराकर अपने सफर की शुरुआत कर दी है।आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मास्को में जीता था। इसके बाद से टीम पदक के करीब भी नहीं पहुंची और बीजिंग ओलंपिक 2008 में तो जगह भी नहीं बना सकी। चार साल पहले भारत ने क्वालीफाई किया लेकिन आखिरी स्थान पर रह। इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाली पी आर श्रीजेश की अगुवाई वाली भारतीय टीम पिछले खराब प्रदर्शन का कलंक मिटाने के इरादे से आई है। अपने पहले मैच के जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज भारत जर्मनी के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना चाहेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला भी आज देर रात ग्रेट ब्रिटेन से होना है।

रियो ओलंपिक से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Live Updates: 

दोनों टीम शानदार खेल दिखा रही है

तीसरे क्वार्टर के लिए मैच शुरू

फर्स्ट हाफ के बाद स्कोर 1-1

भारत गोल करने से चूका

भारत ने पहला गोल दागा

भारतो को पहला पेनल्टी कार्नर

जर्मनी ने पहला गोल दागा

दोनों टीमों ने दूसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं किया है

टीम :
पुरुष : गोलकीपर: पी आर श्रीजेश (कप्तान)
डिफेंडर : वी आर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह
मिडफील्डर : दानिश मुज्तबा, के चिंग्लेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, एस के उथप्पा, देवेंद्र वाल्मीकि
फॉरवर्ड : एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, निकिन थिमैया, रूपिंदर पाल सिंह, विकास दहिया, प्रदीप मोर

live-hockey-score-7591 (1)