टैक एंड फिल्ड में पहला दिन भारतीय खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। विकास गोड़ा, अंकित शर्मा, मोहम्मद अनस समेत दूसरे भारतीय ऐथलीट औसत प्रदर्शन ही कर पाए। ट्रैक एंड फिल्ड के दूसरे दिन भारत को कुछ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ललिता बाबर महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में।

Live Updates:

निर्मला फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही हैं।

भारतीय महिला निर्मला 7 धावकों की हीट में छठे नंबर पर रही हैं।

400 मीटर की महिला दौड़ शुरू

ललिता बाबर महिलाओं के 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में।