भारतीय बॉक्सर शिवा थापा 56 किलोग्राम मुकाबले में रिंग में हैं। शिवा का यह दूसरा ओलंपिक है ऐसे में भारत को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं। इससे पहले भारत के विकास कृष्णन और मनोज कुमार अपने पहले दौर का मैच जीत चुके हैं। इस ओलंपिक में भारत के तीन बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। पिछले दोनों ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग से एक एक कांस्य पदक मिला है ऐसे में भारत को इस बार भी इस खेल से  पदक की उम्मीद है। शिवा को इंटरनेशनल मुक्केबाजी का अच्छा अनुभव है। आज शिवा अपने अनुभव का इस्तेमाल करके हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे।

Live Boxing

शिवा थापा हारकर बाहर हो गए

पहले राउंड के बाद शिवा तीन अंक से पीछे