रियो ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत की पीवी सिंधू जापान की नोमोजी ओकुहारा से भिड़ेंगी। यदि सिंधू जीत जाती हैं तो भारत की झोली में एक और पदक तय हो जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सायं 7:30 बजे शुरू होगा।
इससे पहले दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग यिहान को हराकर महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। अब वह पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस मैच से पहले सिंधू का यिहान के खिलाफ रेकार्ड 2-4 का था। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 54 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-19 से जीत दर्ज की। इस यादगार जीत से सिंधू ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले सायना ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
Live Updates:
सिंधू ने दूसरा सेट जीतकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
# सिंधू 20-10 से आगे
# सिंधू ने 14-10 से आगे
# सिंधू ने फिर बनाई बढ़त, स्कोर 11-10
# स्कोर फिर बराबर, स्कोर 10-10
# सिंधू ने फिर बनाई बढ़त, स्कोर 10-9
# स्कोर फिर बराबर, स्कोर 9-9
# सिंधू ने फिर बनाई बढ़त, स्कोर 9-8
# स्कोर 8-8
# सिंधू ने दूसरा अंक जुटाया, स्कोर 7-7
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 7-6
# सिंधू 7-5 से पीछे
# जापानी खिलाड़ी ने बनाई बढ़त, स्कोर 6-5
# स्कोर 5-5 बराबर
# जापानी खिलाड़ी वापसी करते हुए, स्कोर 4-3
#दूसरे सेट में सिंधू ने 3-0 की बढ़त बनाई
सिंधू पहला सेट जीत चूकी है। अब उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए एक सेट और जीतना है।
# पी वी सिंधू पहला सेट जीता
# जापानी खिलाड़ी ने पहला गेम प्वाइंट बचाया, 19-20
# सिंधू का पहला गेम प्वाइंट, 20-18 से आगे
# सिंधू 19-18 से आगे चल रही हैं।
# सिंधू 19-17 से आगे चल रही हैं।
# जापानी खिलाड़ी नो दो अंक जुटाए
# पहला सेट जीतने के लिए 3 अंक और चाहिए
# सिंधू 18-15 से आगे चल रही हैं।
# सिंधू 16-14 से आगे चल रही हैं।
# सिंधू 15-13 से आगे चल रही हैं।
#सिंधू ने फिर दो अंक प्राप्त किए 14-10 से बनाई बढ़त
# जापानी खिलाड़ी वापसी करती हुईं, स्कोर 12-10
#सिंधू 12-8 से आगे चल रही है।
#सिंधू ने 11-6 से बढ़त बना ली है।
#सिंधू खेल में अपना दबाव बनाए हुए हैं।
#सिंधू 9-6 से आगे चल रही है।
# सिंधू 8-6 से आगे
#सिंधू 6-4 से आगे
#सिंधू ने 4-1 से बढ़त बनाई
#पहले सेट में स्कोर 1-1 बराबर
पी वी सिंधू सर्विस के लिए तैयार