रियो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में पी वी सिंधू स्पेनिश खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के हाथों हार गईं हैं। भारत की पी वी सिंधू और स्पेन की कैरोलिना मारिन स्वर्ण पदक के लिए इस मैच में आमने सामने थे। तीन सेट चले इस मुकाबले में पहला सेट सिंधू ने अपने नाम किया उसके बाद दूसरा सेट मारिन जीती और तीसरे सेट में मारिन ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। सिंधू ने काफी संघर्ष किया लेकिन लेकिन विश्व की नंबर एक खिलाड़ी मारिन सिंधूू से बेहतर साबित हुईं और स्वर्ण पर उन्होंने कब्जा जमाया। सिंधू बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले पी वी सिंधू ने सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेम में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उस जीत के साथ ही सिंधू ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने के साथ ही कम से कम रजत पदक पक्का कर चुकी थी। विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने जापान की आल इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ 49 मिनट तक चले मैच में 21-19, 21-10 से जीत दर्ज की।
Live Updates:
सिंधू तीसरे सेट के साथ मैच हार गईं है लेकिन उन्होंने रजत पदक अपने नाम कर लिया है।
# मारिन मैच प्वाइंट
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 20-14
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 18-14
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 17-14
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 14-16
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 13-16
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 16-12
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 12-15
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 15-11
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 11-14
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 14-10
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 13-10
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 12-10
मैच का आखिरी हिस्सा शुरू
तीसरे सेट हाफ टाइम के बाद सिंधू एक अंक से पीछे चल रही हैं, स्कोर 11-10
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 11-10
#सिंधू वापसी करती हुई, स्कोर 10-10 बराबर
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 9-10, एक अंक पीछे चल रही है।
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 10-8
#सिंधू का चौथा अंक, स्कोर 9-8
#सिंधू वापसी करती हुई, स्कोर 9-7
# सिंधू ने दूसरा अंक जुटाया, स्कोर 9-6
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया, स्कोर 9-5
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 9-4
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 8-4
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया, स्कोर 7-4
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 7-3
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया, स्कोर 6-3
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया, स्कोर 6-2
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 6-1
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 5-1
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 4-1
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 3-1
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया, स्कोर 2-1
#तीसरे गेम में मारिन ने दो अंक जुटाए, स्कोर 2-0
#सिंधू 21-11 के स्कोर से दूसरा सेट हार चुकी हैं।
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 19-11
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 18-11
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 18-10
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 18-9
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 17-9
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 16-9
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 16-8
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 15-8
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 15-7
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 14-7
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 14-6
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 13-6
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 13-5
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 12-5
#मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 12-4
#सिंधू ने लगातार दो अंक जुटाए, स्कोर 11-4
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 11-2
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 10-2
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 9-2
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 8-2
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 7-2
# सिंधू ने अंक जुटाया, सिंधू 6-2 से पीछे चल रही हैं।
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 6-1
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 5-1
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया, 4-1
# मारिन ने 4-0 की बढ़त बना ली है।
दूसरा सेट शुरू
# सिंधू ने अंक जुटाया, सिंधू पहला सेट जीती
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 19-19
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 19-18
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 19-17
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 19-16
# मारिन ने अंक जुटाया, स्कोर 18-16
#17-16 से पीछे चल रही हैं।
# सिंधू 16-15 से पीछे
# सिंधू 16-13 से पीछे
# सिंधू 15-12 से पीछे
# सिंधू 14-10 से पीछे
# मारिन ने 13-9 की बढ़त बना ली है
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 12-8
# सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 12-7
# मारिन ने 12-6 की बढ़त बना ली है
# 11-6 से पहले सेट का हाफ टाइम पूरा
#सिंधू ने अकं जुटाया,स्कोर 9-4
#सिंधू का पुश बाहर गिरा, मारिन ने 7-3 की बढ़त बना ली
# सर्विस बाहर कर दी, स्कोर6-3
#सिंधू ने अंक जुटाया, स्कोर 5-3
# मारिन 5-2 से आगे
#मारिन 4-2 से आगे, मारिन बढ़त बनाती हुई
#मारिन 3-2 से आगे
#सिंधू 2-1 से आगे
# सिंधू ने पहला अंक जुटाया
#पहला सेट शुरू, मारिन ने पहला अंक जुटाया
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी सिंधू के लिए ट्वीट करके उनसे गोल्ड जीतने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Glued 2 d TV!!! I can’t miss witnessing @Pvsindhu1 win Gold for INDIA👏👏👏🇮🇳🙏 uffff how proud u make us Sindhu!! Godspeed!! #IndiaAtRio #Gold
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 19, 2016
पूर्व ओलंपियन और रजत पदक विजेता मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट करके सिंधू के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई है।
😄 https://t.co/G1CNURzZiH
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 19, 2016
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा सिंधू के समर्थन में ट्वीट किया।
Brother, it wasn’t me for sure. I’m sitting comfortably on my couch…waiting for #Sindhu‘s match https://t.co/5F8zfwuvPs
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 19, 2016
हर्ष भोगले ने भी ट्वीट करके सिंधू की तारीफ की है।
Wonderful to see an athlete uniting India. #Sindhu.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 19, 2016
My sandart on #rakshabandhan with message #AllBrothersWishes to #Sindhu for today #semi final #badminton #Rio2016 pic.twitter.com/0NoT0i9nmr
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 18, 2016
#Badminton Update: Sindhu’s match is delayed folks. It will start after the current Men’s Singles Semis match is over. Not before 1920 hrs
— India@Sports (@India_At_Rio) August 19, 2016