रियो में बैडमिंटन खेल के महिला युगल प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व कर रही ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी आज अपने दूसरे मैच में दुनिया की 11वें नंबर की हालैंड की जोड़ी इफजे मुस्केन्स और सेलेना पिएक के सामने हैं। भारतीय जोड़ी इससे पहल अपने शुरुआती मुकाबले में गुरुवार (11 अगस्त) को यहां दुनिया की नंबर एक टीम जापान से सीधे गेम में पराजय का मुंह देखना पड़ा। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मातसुमोतो से महज 36 मिनट में 15-21, 10-21 से हार मिली।
Live Updates
भारतीय जोड़ी 2-1 से हारी
जो टीम पहले 21 अंक बना लेगी विजयी होगी।
तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी 17-15 के स्कोर से पीछे चल रही है
भारतीय जोड़ी तीसरे सेट में 14-10 से पीछे चल रही है
भारतीय जोड़ी दूसरा सेट जीती
भारतीय जोड़ी पहला सेट हारी