आज भारत की बैडमिंटन अभियान को गहरा धक्का लगा है। पिछले ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल अपना दूसरा मैच हारकर बाहर हो गई। अपनी से काफी नीचे की रैंकिंग की खिलाड़ी के खिलाफ साइना बिल्कुल रंग में नहीं दिखी और सीधे दो सेटों में हारकर बाहर हो गई। बैडमिंटन में भारत पहले महिला युगल और पुरुष युगल में बाहर हो चुका है। अब भारत के बैडमिंटन अभियान में महिला सिंगल में सिंधु और पुरुष सिंगल में श्रीकांत ही बचे हैं। श्रीकांत अपना दूसरा मैच खेलने कोर्ट में उतरेंगे। श्रीकांत ने अपने पहले ग्रुप मैच  में मेक्सिको को हराया था अपने दूसरे मैच में वो आज स्वीडन के खिलाड़ी के सामने हैं।

Live Updates:

दूसरे सेट में भारत ने 15-12 से बढ़त बना रखी है।

श्रीकांत ने 21-7 से पहला सेट जीत लिया है।

10-2  से भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त बना ली है।