आज भारत की बैडमिंटन अभियान को गहरा धक्का लगा है। पिछले ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल अपना दूसरा मैच हारकर बाहर हो गई। अपनी से काफी नीचे की रैंकिंग की खिलाड़ी के खिलाफ साइना बिल्कुल रंग में नहीं दिखी और सीधे दो सेटों में हारकर बाहर हो गई। बैडमिंटन में भारत पहले महिला युगल और पुरुष युगल में बाहर हो चुका है। अब भारत के बैडमिंटन अभियान में महिला सिंगल में सिंधू और पुरुष सिंगल में श्रीकांत बचे हैं। पी वी सिंधू अपने दूसरा मैच खेलने कोर्ट में उतरेंगी। सिंधू दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। आज उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा।
Live Updates
सिंधू ने तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर रिया है।
तीसरे सेट में सिंधू 10-5 से आगे चल रही हैं
दूसरा सेट भारत 21-15 से जीत गई हैं।
पहला सेट सिंधू ने 21-19 से हार गई