टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने रियो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की एक वीडियो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने मैच शुरू होने से पहले ही उनके द्वारा बनाए गए एक रिकॉर्ड के बारे में बताया। दरअसल, लिएंडर भारत की तरफ से ओलंपिक में 7वीं बार हिस्सा लेने पहुंचे हैं।। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी बात की खुशी जताते हुए उन्होंने वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘यहां का माहौल सच में शानदार है। ज्यादा खुशी की बात यह है कि मैं भारत की तरफ से ओलंपिक में 7वीं बार हिस्सा ले रहा हूं। सभी का शुक्रिया। हम लोगों ने मिलकर यह रिकॉर्ड बनाया है।’
इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में शूटर अभिनव बिंद्रा ने भारतीय दल का नेतृत्व करते हुए एंट्री की थी। बिंद्रा के हाथ में एक बड़ा सा तिंरगा था। पेस ओलंपिक में जाने से पहले काफी विवादों में रहे थे। दरअसल पुरुष जोड़ी के पार्टनर रोहन बोपन्ना और उनके बीच खटपट चल रही है। यह खटपट रियो पहुंच कर भी दूर नहीं हुई है। वहां पहुंचकर पेस ने रोहन के साथ कमरा शेयर करने से मना कर दिया था। लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना का पहला मुकाबला पॉलैंड के लुकाज कूबट और मार्किन मटकोवस्की के बीच है। यह मुकाबला शनिवार (6 अगस्त) शाम 7:30 बजे होगा। मुकाबला वहां के कोर्ट 5 पर खेला जाएगा।
पहली बार कोई दक्षिण अमेरिकी देश ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। 205 देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने भी इस बार 118 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड दल ओलंपिक भेजा है। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू हुआ था।
Read Also: रियो से जुड़ी बाकी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
Olympic Record for Tennis #7…?????? pic.twitter.com/GZG42dc2LG
— Leander Paes OLY (@Leander) August 6, 2016