Rio Olympics 2016 में हिस्सा ले रहे जापानी पोल वॉल्टर हिरोकी ओगिता प्रतियोगिता से बाहर हो गया। हालांकि, इस वजह काफी अजीबोगरीब रही। 28 साल के इस एथलीट का प्राइवेट पार्ट बार से टकरा गया, जब उन्होंने जंप लगाई।
दरअसल, ओगिता क्वालिफायर मुकाबले में 5.3 की ऊंचाई को पार करने की कोशिश कर रहे थे। जंप के बाद ओगिता की जांघ पहले बार से टकराई। ऐसा लगा कि इस टक्कर से बार गिरेगा नहीं। इसके बाद, नीचे गिरते वक्त एथलीट का प्राइवेट पार्ट बार से टकराया, जिसकी वजह से वो नीचे गिर गया और फाउल हो गया। दूसरे प्रयास में ओगिता ने इस हाइट को क्लियर कर लिया। हालांकि, तीसरे और फाइल जंप में वे महज 5.45 मीटर की छलांग ही लगा सके। इस वजह से वे 21वें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। इसके बाद उनका रियो ओलिंपिक खेलों में मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। क्वालिफाई करने से नाकाम रहे ओगिता बाद में अफसोस करते नजर आए।
नीचे देखें वीडियो
दिन भर की बड़ी खबरें देखने के लिए नीचे क्लिक करें