अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार (20 जुलाई) को कहा कि सरकार समर्थित डोपिंग मामले में रूस को रियो ओलंपिक से प्रतिबंधित किया जाए या नहीं इस पर फैसला करने में उसे एक हफ्ते तक का समय लगेगा। रूस के रियो खेलों में हिस्सा लेने पर फैसला पांच अगस्त को इन खेलों के उद्घाटन समारोह से 10 दिन से भी कम समय पहले आ सकता है।

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने रूस के प्रतिभागियों पर ओलंपिक प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं इस पर फैसला करने से पहले मंगलवार (12 जुलाई) को फैसला किया था कि वह संभवत: गुरुवार (21 जुलाई) को आने वाले खेल पंचाट (कैस) के फैसले का इंतजार करेगा।

आईओसी ने कहा था कि वह सभी कानूनी विकल्पों का अध्ययन करेगा लेकिन अब उसने संकेत दिए हैं कि ओलंपिक इतिहास के संभवत: सबसे महत्वपूर्ण फैसले में से एक लेने से पहले वह प्रत्येक संभव दिन का इस्तेमाल करेगा। आईओसी के मीडिया प्रमुख इमानुएल मोरियू ने कहा, ‘रूस के प्रतिभागियों के रियो खेलों में हिस्सा लेने पर फैसला हमें सात दिन के भीतर आने की उम्मीद है।’