भारतीय मूल के पहलवान विनोद कुमार को डोप परीक्षण में नाकाम रहने के बाद रियो ओलंपिक के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के बयान में कहा गया है कि उसने ऑस्ट्रेलियाई कुश्ती संघ से रियो ओलंपिक के लिए पहलवान विनोद कुमार का नामांकन रद्द करने के लिए कहा है क्योंकि वह डोपिंग में नाकाम रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि विनोद को अल्जीरिया के अल्जर में अफ्रीकी-ओसियाना ओलंपिक क्वालीफायर में पॉजीटिव पाया गया था। उनके ए और बी दोनों नमूने पॉजीटिव रहे थे। उन्हें चार साल के लिए निलंबित कर दिया गया है लेकिन वह 30 दिन के अंदर खेल पंचाट में अपील कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय महासंघ विश्व कुश्ती यूनाईटेड ने कहा है कि वे विनोद के भार वर्ग 66 किग्रा में अगले सर्वश्रेष्ठ पहलवान को उतार सकते हैं। विनोद को रियो में ग्रीको रोमन कुश्ती के 66 किग्रा में हिस्सा लेना था। वह 2010 में भारत से जाकर ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे और 2015 में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बने थे।