भारतीय पुरुष हॉकी टीम रियो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेगी क्योंकि उसे शनिवार (6 अगस्त) को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप बी के शुरुआती मुकाबले में आयरलैंड से भिड़ना है। हालांकि महिला टीम उद्घाटन समारोह में शिरकत करेगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने प्रेट्र से कहा, ‘हमारा कल (शनिवार, 6 अगस्त) मैच है इसलिए हम खिलाड़ियों को थकाना नहीं चाहते क्योंकि यह समारोह लंबा होगा।’
लेकिन टीम में सूत्रों ने कहा कि टीम ने समारोह के लिए अधिकारिक किट की कमी के कारण इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा, ‘जो किट खिलाड़ियों को दी गई, वह ज्यादातर के लिए पूरी तरह से फिट नहीं आई। खिलाड़ियों के पास फिटिंग देखने के लिए समय नहीं था क्योंकि वे रियो काफी देर से पहुंचे थे और उन्हें दौरे के शुरुआती दिन ही किट दी गयी थी।’
