भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के लिए ब्राजील के रियो पहुंच चुकी है। लेकिन वहां उन्हें अच्छी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसके लिए सोमवार (01 अगस्त) को हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमस ने राजीव मेहता को पत्र भी लिखा। राजीव मेहता ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख हैं। वह टीम के साथ रियो गए भी हैं। कोच रोलेंट ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि खिलाड़ियों के अपार्टमेंट में कुर्सियों की कमी है और वहां टीवी सेट भी नहीं है। इसके साथ ही पत्र में बताया गया है कि अमार्टमेंट में पूरा फर्नीचर भी नहीं है। शिकायत के एक दिन बाद भी इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के कमरे की फोटोज भी पोस्ट की हैं। फोटोज के साथ नरेंद्र ने लिखा, ‘क्या आपको (मेहता) नहीं लगता कि हॉकी इंडिया की तरफ में मिल रहे मेल या पत्र का जवाब दिया जाना चाहिए।’
फर्नीचर के नाम पर सिर्फ बीन बैग: कोच ने दिखाया है कि रियो में खिलाड़ियों को फर्नीचर के नाम पर सिर्फ कुछ बीन बैग्स दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हो रही फोटोज में खिलाड़ियों को उन्हीं पर बैठे हुए दिखाया गया है। बाकी पूरा कमरा भी खाली दिख रहा है। इस मामले के जानकारी देते हुए नरेंद्र ने मेहता पर गुस्सा भी निकाला है। फोटो के साथ लिखा गया है, ‘क्या तुम सब वहां पर पैसे लेकर छुट्टियां मनाने के लिए गए हो?’
Read Also: Rio Olympics से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
दरअसल मेहता रियो में टीम के साथ गए हैं लेकिन उनकी तरफ से इस मामले को नहीं उठाया गया। रियो में खिलाड़ियों के लिए खेल गांव बनाया गया है। वहीं पर इन खिलाड़ियों को रखा गया है। लेकिन कई कमरों में बेसिक सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। फिलहाल इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है।