ओपनिंग सेरेमनी के साथ शनिवार (6 अगस्त) को 28वें ओलंपिक की शुरुआत हो गई। समाहोर में भारतीय दल का नेतृत्व शूटर अभिनव बिंद्रा कर रहे थे। बाकी सभी खिलाड़ी उनके साथ तिरंगा लेकर आगे बढ़ रहे थे। भारत की तरफ से इस बार 118 खिलाड़ियों को भेजा गया है। अबतक के रिकॉर्ड में भारत ने इसबार सबसे ज्यादा खिलाड़ी भेजे हैं। पहली बार कोई दक्षिण अमेरिकी देश ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। 205 देशों के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू हुआ। मार्चपास्ट के समय सभी देश ऐल्फबेटिकल क्रम में स्टेडियम में चले थे। भारतीय दल सुबह 6 बजे स्टेडियम में मार्चपास्ट करता आया।

जीका वायरस, सुरक्षा व्यव्सथा में खामी और तैयारी में कमी जैसे विवादों से आखिरकार जूझते हुए ब्राजील ने ओलंपिक की मेजबानी करने का गौरव प्राप्त कर ही लिया है। रियो ओलंपिक के भव्य शुभारंभ रियो के मराकाना स्टेडियम में हुआ। हालांकि उद्घाटन समारोह से पहले कुछ क्वालीफाइंग और रैकिंग इवेंट हो चुके थे। लेकिन ओलंपिक के औपचारिक शुरुआत शनिवार से ही होगी। भारत को उम्मीद है कि लंदन ओलंपिक के अपने छह पदक के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड से इस बार बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेगा।

Read Also: Rio Olympics 2016: जानें क्यों खास है इस बार का ओलंपिक? देखें Photos

देखिए वीडियो