रियो ओलंपिक में दूसरा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। भारतीय महिला तीरंदाज टीम ने निराश किया। शूटर्स ने भी शूटिंग प्रतियोगिताओं में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। महिला हॉकी टीम जापान के खिलाफ मैच में 2-0 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए मैच ड्रॉ करने में सफल रही।

रियो ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय दल के नतीजे इस प्रकार रहे।

तीरंदाजी:

महिला टीम रिकर्व क्वार्टर फाइनल में रशिया से  5 -4 से हार कर बाहर गई। आखिरी प्रयास में दीपिका कुमारी को 10 का स्कोर करना था लेकिन वे सिर्फ 8 अंक ही अर्जित कर पाईं।

दीपिका कुमार, बोम्‍बायला देवी और लक्ष्‍मीरानी ।

हाकी : महिला : ग्रुप लीग

जापान के खिलाफ भारत को हॉकी मैच 2-2 के स्कोर से  ड्रा रहा।

Rio olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

 

निशानेबाजी :
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल : क्वालीफाइंग राउंड
हीना सिद्धू 14वां : क्वालीफाई करने में नाकाम

पुरूष ट्रैप क्वालीफिकेशन पहला दिन :
मानवजीत सिंह संधू : 17वां स्थान
कीनान चेनाइ : 19वां स्थान ।