भारतीय पुरुष हॉकी और सेना के नौकायन खिलाड़ी दत्तू बबन भोकनलाल की बदौलत भारत रियो ओलंपिक के पहले दिन कुछ सफलता हासिल कर पाया जबकि बाकी खेलों में भारत को निराशा ही हाथ लगी।

पुरुष हाकी

पुरुष हाकी टीम ने ओलंपिक में पहला लीग मैच नहीं जीत पाने का 12 साल पुराना कलंक धो दिया। ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह के दो गोल और वी आर रघुनाथ के एक गोल की मदद से भारत ने आयरलैंड को 3-2 हराकर पिछले 12 साल से ओलंपिक में पहला मैच हारने का सिलसिला तोड़ा। भारत का अगला मैच 8 अगस्त को जर्मनी के खिलाफ है।

Live Hockey, Hockey live, Rio 2016 Olympics, rio 2016 olympics live, india vs ireland hockey, india ireland hockey live, india ireland hockey, ireland india hockey, india ireland hockey live score, india ireland goals, live hockey streaming, hockey live streaming, Hockey streaming, live updates, Hockey
आयरलैंड के खिलाफ गोल करने के बाद खुशी मनाते भारतीय हॉकी खिलाड़ी।

 

पुरुष एकल स्कल

भोकनलाल पुरुषों के  स्कल में अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। भोकनलाल ने नौकायन में 2000 मीटर रेस में पहली हीट में तीसरे स्थान पर रहकर की । उसने सात मिनट 21 . 67 सेकंड का समय निकाला । वह क्यूबा के एंजेल एफ रौद्रिगेज और मैक्सिको के जुआन कार्लोस कैबरेरा से पीछे रहा। एशिया ओशियाना क्वालीफायर में रजत पदक जीतकर क्वालीफाई करने वाले भोकानल ने पहले 500 मीटर के बाद दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में वह पिछड़ गए।

Dattu Bhokanal, LIve rio 2016 Olympics, live rowing score, live rowing, rowing live, rowing live score, rio 2016 olympics news, rio 2016 olympics rowing, live rowing streaming, live rowing video, rowing, dattu bhokanal live, india rowing live, mens singles sculls live, bhokanal, dattu live, olympics, india olympics live

 

टेनिस

टेनिस स्टार लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार रोहन बापन्ना के साथ युगल वर्ग के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। टेनिस में पेस और बोपन्ना को पहले ही दौर में पोलैंड के मार्सिन मैत्कोवस्की और लुकास कुबोट ने 6 . 4, 7 . 6 से मात दी ।  अपना रिकार्ड सातवां और आखिरी ओलंपिक खेल रहे पेस का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया । वह 1996 के अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

Live Tennis score, Tennis live, Rio 2016 Olympics Day 1 live, Rio Olympics Day 1 live, Sania Mirza, Prarthana Thombare, Shuai Peng, Shuai Zhang, Leander Paes, Rohan Bopanna, Lukaz Kubot, Marcin Matkowski, Tennis live, Rio Olympic Tennis live, Tennis live streaming, Live tennis video streaming

 

शूटिंग

पुरुषों  की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को करारा झटका लगा जब पदक उम्मीद जीतू राय फाइनल में 78 . 7 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे ।महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल 10 मीटर एयर राइफल में फ्लाप रही और क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गई। वह प्रारंभिक दौर में 46 निशानेबाजों में छठे स्थान पर रहे थे।  चंदेला 411 . 6 का स्कोर करके 51 निशानेबाजों में 34वें स्थान पर रही जबकि पाल 403 के स्कोर के साथ 47वें स्थान पर रही ।

io 2016 Olympics, Rio shooting Live, Rio Olympics Shooting Live, Rio Olympics shooting live, Jitu Rai live, Ayonika Paul live, Apurvi chandela live, gurpreet singh, india shooting live, shooting olympics live, live shooting scores, Olympics Live Stream"

टेबल टेनिस

महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मोउमा दास और मनिका बत्र पहले दौर के एकल मुकाबलों में ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर बाहर हो गई ।
दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी मोउमा को 58वीं रैंकिंग वाली रोमानिया की डेनियला डूडीन ने हराया। दूसरी ओर मनिका को 60वीं रैंकिंग वाली पोलैंड की कैटरिना फ्रेंक जी ने  हराया।

Rio Olympics 2016, first day at olympics , india at olympics, women Table Tennis team, table tannis events, manika batra, mouma das, table tennis match, women table tennis match

भारोत्तोलन स्पर्धा

साइखोम मीराबाई चानू भारोत्तोलन स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग स्नैच और क्लीन ऐंड जर्क दोनों प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

saikhom-mirabai-chanu-m

Rio 2016 Olympics  से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें