Rio Olympics 2016 में रविवार रात 100 मीटर रेस में गोल्‍ड जीतकर गेम्‍स के इतिहास में अमर हो चुके जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्‍ट की एक तस्‍वीर वायरल हो गई है। कुछ इसे रियो खेलों की तो कुछ इसे बोल्‍ट की अब तक की सबसे शानदार तस्‍वीर बता रहे हैं। 9.81 सेकंड में 100 मीटर रेस जीतकर बोल्‍ट लगातार तीन बार यह खिताब हासिल करने वाले ओलिंपिक इतिहास के पहले धावक बन गए हैं।

रविवार को ही हुए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बेहतरीन टाइमिंग के साथ खींची गई इस फोटो में बोल्‍ट अपने कंपटीटरों से आगे भागते हुए कैमरे के लिए मुस्‍कुराते नजर आते हैं। खास बात यह है कि जहां बाकी धावक अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते दिखते हैं, वहीं बोल्‍ट बेहद कूल होकर कैमरे की तरफ देख रहे होते हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्‍वीर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्‍वीर को लेकर चुटीले जोक्‍स और मेमे शेयर किए हैं। जानकारों का मानना है कि बोल्‍ट के दबदबे को बयां करने के लिए सिर्फ यही तस्‍वीर काफी है। इस तस्‍वीर को ऑस्‍ट्रेलियन फोटोग्राफर कैमरन स्‍पेंसर ने खींची है। वह फोटो एजेंसी गेटी इमेजेज से जुड़े हुए हैं।

तस्‍वीर को लेकर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया