रियो डि जिनेरियो ओलंपिक के प्रमुख ने कहा कि दुनिया के चोटी के पुरुष गोल्फर इन खेलों से जिका वायरस के कारण नहीं बल्कि इसलिए हट रहे हैं क्योंकि यहा खेलने पर उन्हें पैसा नहीं मिलेगा। रियो आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस नुजमन ने कहा, ‘वे जिका को दोष देने की कोशिश कर रहे है लेकिन मीडिया से पता चला है कि वे इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि यहां कोई पुरस्कार राशि नहीं है।’

दुनिया के चोटी के गोल्फर जोर्डन स्पीथ इस सप्ताह ओलंपिक से हट गए। उन्होंने इसका कारण जिका को बताया। जैसन डे, डस्टिन जानसन और रोरी मैकलाराय ने भी जिका को मुख्य कारण बताकर 112 वर्षों में पहली बार ओलंपिक में शामिल किए गए गोल्फ टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। नुजमन ने कहा, ‘ब्राजील की तुलना में फ्लोरिडा में जिका का असर अधिक है और गोल्फर फ्लोरिडा में खेल रहे हैं।’