डच जिम्नास्ट यूरी वेन गेल्डर ने कथित तौर पर ओलंपिक गेम्स में उन्हें बैन किए जाने के फैसले को चैलेंज किया है। साथ ही उन्होंने रियो के लिए बिजनेस क्लास के टिकट की भी मांग की है। गौरतलब है कि 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को टीम के नियम तोड़ कर बाहर जाने और फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने के बाद शराब पीने के आरोप में वापस घर भेज दिया था। जानकारी के मुताबिक फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने के बाद वह रात को खेलगांव से बाहर चले गए और अगली सुबह तक नहीं लौटे।

मालूम हो कि नीदरलैंड के कोर्ट ने वेन गेल्डर के स्पोर्ट्स कैरियर पर एक और चोट करते हुए उन्हें कोकेन के इस्तेमाल के लिए बैन किया है। हालांकि कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक वेन ने कहा है कि उन्हें कोर्ट में अपना पक्ष रखने से रोक दिया गया। हालांकि अंतरर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि डच ओलंपिक कमेटी का फैसला ही अंतिम होगा। प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा, “यह राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी पर है कि वह किन खिलाड़ियों का चुनाव करती है।”
बता दें कि वेन गेल्डर 2005 के वर्ल्ड चैंपियन थे। 2009 में उन्हें डच जिम्नास्टिक्स यूनियन ने नेशनल चैंपियनशिप से तीन दिन पहले कोकेन लेने के आरोप में निलंबित कर दिया था। डच टीम के एंबेसडर मौर्टिस हेंड्रिक्स ने इस पर कहा था कि हालांकि यह यूरी के लिए एक बुरी खबर है लेकिन इस तरह का व्यवहार स्वीकृत नहीं है।