रियो ओलंपिक में एक कैनेडियन स्वीमर सेन्टो कॉन्ड्रोली इन दिनों चर्चा में बने हुए है। सेन्टो हर स्वीमिंग रेस से पहले दर्शकों को अपनी मिडल फिंगर दिखाते हैं। उनकी यह हरकत पिछले दिनों कैमरे में भी कैद हो चुकी है। मिरर डॉट को डॉट यूके के अनुसार सेन्टो के दर्शक और कैमरे को मिडल फिंगर दिखाने की पिछले दिनो से आलोचना भी शुरू हो गई है।
विवाद बढ़ता देख सेन्टो ने मीडिया से ऐसा करने का कारण बताया। सेन्टो ने बताया कि वो ये इशारा किसी और को नहीं बल्कि अपने पिता को करते है जो दर्शको में बैठे होते हैं। सेन्टो का कहना है कि जब वो आठ साल के थे तब उनके साथ दूसरे बड़े स्वीमर मारपीट करते थे। तब उनके पिता ने कहा था कि तुम्हें अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करना होगा। बाकी सबके बारे में चिंता करना छोड़ दो। तब से अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सेन्टो ये इशारा अपने पिता को किया करते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। लेकिन जब कैमरे के पीछे खड़े अपने पिता को उन्होंने ये इशारा किया तो उन्हे माफी मांगने के लिए कहा गया। क्योंकि उनकी हरकत देखकर लगा कि वो कैमरे और दर्शकों को अपनी मिडल फिंगर दिखा रहे हैं। हो सकता है सेन्टो अपने पिता को देखकर ही ऐसा इशारा करते हों लेकिन इसके चलते वो विवादों में जरूर आ गए है।
Rio olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए क्लिक करें