रियो ओलिंपिक्स 2016 में कथित सेक्स स्कैंडल की वजह से ब्राजील की डाइविंग टीम में फूट पड़ गई। इन्ग्रिद ओलिविरा और जियोवना पेड्रोसो ने अब फैसला किया है कि दोनों अब किसी कंपटीशन में साथ हिस्सा नहीं लेंगी। 20 साल की ओलिविरा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 17 वर्षीय टीममेट और पार्टनर पेड्रोसा को ओलिंपिक खेल गांव में मिले कमरे से रात को इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि उन्हें अपने हमवतन एथलीट पेड्रो गॉन्काल्व्स के साथ सेक्स करना था। अगले ही दिन दोनों को डाइविंग इवेंट में हिस्सा लेना था। बुधवार को दोनों ने 10 मीटर सिंक्रोनाइज्ड डाइविंग इवेंट में हिस्सा लिया और आखिरी नंबर पर रहीं। इसके बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। ओलिविरा पहले भी विवादों में रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर की थीं, जिसकी आलोचना हुई थी।
(इन्ग्रिद ओलिविरा इंस्टाग्राम)
कमरे से निकाले जाने से नाराज पेड्रोसा ने ओलिविरा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं ओलिंपिक्स में हिस्सा लेने के लिए चार साल तक इंतजार किया है। उसके (ओलिविरा) लिए मजे करना ज्यादा जरूरी था इसलिए उसने मुझे कमरे से बाहर फेंक दिया।’ पेड्रोसो ने कहा, ‘हमारी लड़ाई ट्रेनिंग के दौरान ही शुरू हुई क्योंकि मैं जंप लेना चाहती थी और वो कुछ और करना चाहती थी। मैंने कोच से बात की और ओलिंपिक्स के बाद मैं सिर्फ अपने गेम पर ध्यान दूंगी। यह अच्छा है क्योंकि मुझे दूसरे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।’ ओलिंपिक्स में साथ हिस्सा लेने पर उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई हुई थी और हम बात नहीं कर रहे थे। लेकिन कंपटीशन के वक्त हम साथ रहे क्योंकि यह एक विलक्षण मौका था। हम घर में एक साथ परफॉर्म कर रहे थे।’
(इन्ग्रिद ओलिविरा इंस्टाग्राम)
(इन्ग्रिद ओलिविरा इंस्टाग्राम)