प्रदर्शनकारियों द्वारा ओलंपिक मशाल रिले समारोह का रास्ता अवरुद्ध किए जाने और मशाल बुझाने की घटना के बाद रियो में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का वादा किया है। बुधवार (२७ जुलाई) को रियो के दक्षिण इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुए जिससे पांच अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक की अंतिम तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।

रियो मेट्रो के कर्मचारियों ने वेतन में 9.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी नहीं होने पर चार अगस्त से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है जिससे पांच लाख से अधिक पर्यटकों को आवागमन में मुश्किलात का सामना करना पड़ सकता है। रियो दि जिनेरियो के सुरक्षा सचिव जोस मरियानो बेल्ट्राम ने कहा कि मशाल रिले के दौरान पुलिस बंदोबस्त और बेहतर करना होगा। उन्होंने चेताया,‘मशाल बुझाना अपराध है।’

ऑनलाइन शेयर किए गए फसाद के फुटेज में किसी को चिल्लाते सुना गया,‘मशाल बुझ गई है।’ इसके बाद मशालवाहक ने बुझी हुई मशाल बस के भीतर रखी। रियो आयोजन समिति ने एक बयान में कहा कि मशाल रिले अस्थायी तौर पर बाधित हुई।