अभिनव बिंद्रा 33 साल

खेल: 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी

हाईलाइट: 2008 ओलंपिक खेलों के गोल्‍ड मैडलिस्‍ट

रियो ओलंपिक्‍स अभिनव बिंद्रा के लिए पांचवें ओलंपिक खेल होंगे। बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक खेलों में स्‍वर्ण पदक जीता था। ओलंपिक में व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाले वे इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। 33 साल के अभिनव ने सबसे पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में हिस्‍सा लिया था। साल 2001 में उन्‍हें राजीव गांधी खेल रत्‍न से भी सम्‍मानि‍त किया जा चुका है। वे रियो की तैयारियों में पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं। वे न पार्टियों में जा रहे हैं और न फिल्‍में देखने। वे सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तक 100-120 राउंड शूट करते हैं। इसके बाद एक बजे लंच लेते हैं। तीन बजे तक आराम के बाद शाम पांच बजे जिम जाते हैं। एक घंटे बाद अपने फिजियो दिगपाल सिंह राणावत के साथ रिकवरी ट्रीटमेंट लेते हैं। पिछले 20 साल से उनका यह रूटीन है। अभिनव बिंद्रा ने साल 2014 में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के बाद रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। रियो ओलपिंक में अभिनव बिंद्रा भारतीय दल के ध्‍वजवाहक होंगे। साथ ही उन्‍हें गुडविल एंबेसेडर भी बनाया गया है।