WWE रिंग में रेसलर्स एक दांव से पलक झपकते ही खेल बदल देते हैं। जीतता हुआ रेसलर पलभर में मुंह की खाता है। WWE की दिवानगी पूरी दुनिया में है। हाल ही में संपन्न हुए मनी इन द बैंक स्टोरीलाइन में लोगों को काफी कुछ चौंकाने वाला मिला। ब्रॉक लैसनर ने खुद ही एंट्री कर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम कर लिया। इसके अलावा बेली मिस मनी इन द बैंक का खिताब जीता। एजे स्टाइल्स को सैथ रॉलिंस से मात झेलनी पड़ी तो कोफी किंग्स्टन ने अपना टाइटल बचा लिया। सबसे चौंकाने वाला मामला यह सामने आया कि रे मिस्टीरियो ने मात्र 1 मिनट 40 सेकेंड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का टाइटल अपने नाम कर लिया। उन्होंने समोआ जो को हराकर यह कारनामा किया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच इतने जल्दी नहीं खत्म होने वाला था लेकिन इसके पीछे के कुछ संभावित कारण थे जिसकी वजह से यह मैच जल्दी खत्म हो गया।

समोआ का चोटिल होना इसमें मुख्य कारण बताया जा रहा है। दरअसल कहा जा रहा है कि इस मैच में समोआ जो की नाक टूट गई थी और वह चोटिल हो गए थे। समोआ जो भले ही काफी ताकतवर रेसलर हों लेकिन WWE के कुछ प्रोटोकॉल हैं जिसे फॉलो करना पड़ता है चोट लग जाना भी इनमें से प्रमुखता से शामिल है। चोट के चलते संभवतः मैच को जल्दी खत्म कर दिया गया। वहीं एक और कारण माना जा रहा है कि मैच डॉमिनिक (मिस्टीरियो के बेटे) रिंग में रैसलर के रूप में उतरने वाले हैं ऐसे में इस स्टोरीलाइन को WWE को आगे ले जाना चाहता है।

एक बात और गौर करने वाली थी कि कोरी ग्रेव्स ने बताया कि समाओ के लिए रिंग में काउंट किया गया था तब उनका कंधा मैट से नहीं छू रहा था ऐसे में इस रेफरी की गलती मानी जाएगी और इस राइवलरी को आगे बढ़ाने के लिए भी लंबे समय तक चलाया जा सकता है इसलिए मैच में ऐसा फैसला लिया गया। दिलचस्प यह है कि इस स्टोरीलाइन में डॉमिनिक भी शामिल हैं ऐसे में WWE फैंस को दोनों के अगले बार आमने सामने आने का इंतजार होगा।

समोआ जो के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मिस्टीरियो भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए आपको अपने ब्रांड का वर्ल्ड चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, US चैंपियन और टैग टीम चैंपियन बनना पड़ता है ऐसे में मिस्टीरियो युएस चैंपियन बन चुके हैं और अब वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं।